
हाल फिलहाल Bigg Boss के सोलह्वे सीजन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं हाल ही में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट Sajid khan काफी चर्चा में है क्योंकि Colors tv के द्वारा एक वीडियो रिलीज किया गया है , जिसमें Farah khan अपने भाई Sajid khan को गले लगाए रोते हुए दिख रही हैं।
इस वीडियो में दिखाया गया कि जब साजिद कैमरे की और पीठ दिखाकर खड़े हुए थे तभी अचानक पीछे से फराह खान आकर उन्हें गले लगा लेती हैं और रोने लग जाती हैंl
खबरों के मुताबिक रोते हुए उन्होंने कहा-” मां को तुम पर बहुत गर्व है”।
बता दें कि साजिद के अलावा बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को भी उन्होंने गले लगाया और कहा कि” तू मेरे भाई जैसा है”।
भाई बहन के इस रिश्ते पर आपका क्या कहना है?
कमैंट्स सेक्शन मे जरूर बताइये।