So, finally ODISHA इंडस्ट्री में धमाका मचाने के बाद दमन मूवी का ऑफिशियल हिंदी ट्रेलर आ चुका है जिसका आप लोगों को बेसब्री से इंतजार था तो आइए आपको बताते हैं इस मूवी के बारे में ।

DAMaN, यह बेसिकली एक acronym है, जिसका फुल फॉर्म है Durgama Anchalare Malaria Nirakarna (यानी. Malaria Eradication in Inaccessible Areas) मतलब ऐसे जगहा यहाँ ऐसा एरिया से मलेरिया का खात्मा करना जिससे दुर्गम एरिया कहा जाता है, जहां लोकेलिटी कम है आने जाने का रास्ता नहीं है या संसाधनों की कमी है । साथ में दुर्गम क्षेत्र मे ज्यादा अंधविश्वास को ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है, क्योंकि वहां तक ठीक से एजुकेशन भी नहीं पहुंच पाता इसके वजह से वहां के लोग किस बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर से ज्यादा किसी अंधविश्वास पर विश्वास करते है। तो ऐसे एरिया में एक डॉक्टर कैसे जाता है और वहां के हालातों को देखने के बाद कैसी उनकी मदद करना चाहता है वह इस फ़िल्म में हमें देखने को मिलेगा।

इस हिंदी ट्रेलर की खास बात हैं संकेत महात्रे जिनकी आवाज अपने आप में ब्लॉकबस्टर है और यह तो पक्का है कि ओड़िया इंडस्ट्री को हिंदी बेल्ट में ओर ज्यादा सक्सेसफुल इस फिल्म की कहानी तो बनाएगी ही और साथ ही साथ एक बड़ा हाथ संकेत भाई का भी होगा।
————————————————————————————————————
*************************************************************************************

*************************************************************************************
———————————————————————————————————–
यह फिल्म एक बायोग्राफिकल सोशल ड्रामा फिल्म होने वाली है जोगी रियल लाइफ डॉक्टर के ऊपर आधारित होगा। जहां उड़ीसा गवर्नमेंट ने 2015 आदिवासी क्षेत्र में मलेरिया को खत्म करने के लिए एक स्कीम लॉन्च की थी DAMaN नाम से और वहां उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वह हमें इस फिल्म के जरिए से दिखाया जाएगा।
फिल्म का बजट कहा जा रहा है कि 90 लाख से 1 करोड़ के बीच तक की है। लेकिन अपने कांटेक्ट के दम पर बिना हिंदी में डब हुए इस मूवी ने 10 से 11 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और इसमें कोई संकेत की बात नहीं है अगर यह मूवी हिंदी में रिलीज होगी तो यह मूवी आराम से 100 करोड़ पार कर जाएगई। हाल ही में हिंदी ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों को ज्यादा उत्तेजित कर दिया है।
यह मूवी 3 फरवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है , आपको ट्रेलर कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं ।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और हमारे पेज को फॉलो करें।
।। धन्यवाद।।