JEE main result 2023 : जी हां दोस्तों आज जेईई मेन रिजल्ट 2023 किसी भी वक्त जारी हो सकता है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी विषय में जेईई मेन गेट इसका परिणाम घोषित कर सकती है ।

परिचय :

नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ होंगे खुश होंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको जेईई मेन रिजल्ट जो कि आज जारी होने वाला है किसी वक्त उसके बारे में बताने जा रहा हूं तो कैसे चेक करें रिजल्ट‌। आइए देखते हैं ।

JEE main result 2023 :

jee main 1671157889
JEE main result 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी समय जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित कर सकता है तो जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लिए हैं वह अपना रिजल्ट जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर पाएंगे ।

एंटी ए जे के नतीजे एंटी एजिंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखे जा सकते हैं बता दें कि फाइनल आंसर की जारी हो चुकी है हालांकि इंटर की ओर से रिजल्ट के समय को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं हुई है बस उम्मीदें जताई जा रही है परिणाम आज जारी हो सकता है । तो विद्यार्थियों अपना उम्मीदें बनाए रखें और किसी भी समय रिजल्ट जारी कर दिया जा सकता है ।

बता दें कि एजेंसी ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी एडिट करने का मौका दिया था जिसके लिए विंडो 5 फरवरी 23 तक खोली गई थी ।

JEE main result 2023 के सत्र 1 में शामिल हुए थे इतने सारे छात्र :

जेईई मेन 2023 पेपर एक के पहले सत्र में कुल 8.6 लाख से अधिक जेईई उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था और इसमें कुल 2.6 लाख से ज्यादा लड़कियां और 6 लाख से ज्यादा लड़के शामिल थे उनमें से 95.79% ने इंजीनियरिंग का पेपर लिखा था यानी कि 8.22 लाख विद्यार्थी ।

कैसे चेक करें JEE main result 2023 :

1675577369phpMm1VBs

∆ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटjeemain.nta.nic.in. पर जाना होगा ।

∆ उसके बाद होम पेज पर JEE main result session 1 लिंक पर क्लिक करना होगा ।

∆ अब एक नया पेज खुलेगा ।

∆ मांगी गई जानकारियां को भरे और सबमिट करें ।

∆ JEE main का रिजल्ट 2023 आपके सामने होगा ।

∆ अब आप जेईई मेन रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और हार्ड कॉपी भी निकाल लीजिए भविष्य के लिए ।

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इससे जानकारी मिली होगी तो प्लीज आप इस आर्टिकल को लाइक जरूर करिएगा और दोस्तों में शेयर भी करिएगा ।

Also read :

5/5 - (1 vote)

Join the Conversation

2 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *