up2

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की डेटशीट जारी कर दी गई है।

up2
Image source: google.com

सूत्रों के मुताबिक अभी तक यूपी बोर्ड द्वारा डेटशीट को उनकी ऑफिशियल वेबसाइट
upmsp.edu.in पर जारी नहीं किया गया है परंतु आप यहां से उसे जांच सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

page1
page 1
page2
page 2
page3
page 3
page4
page 4

डेटशीट के मुताबिक अंतिम यानी फाइनल पेपर 16 फरवरी से चालू होने हैं जहां इन एग्जाम्स को अलग-अलग शिफ्ट में कराया जाना है।
यानि पहली शिफ्ट सुबह 8:00 से 11:15 बजे और दूसरी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल पेपरों की भी डेट जारी कर दी गई है। जहां प्री बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए 16 जनवरी से 20 जनवरी तक होने हैं वही प्रैक्टिकल पेपर 21 जनवरी से 28 जनवरी और 29 जनवरी से 5 जनवरी तक होंगे।

up1

सूत्रों के मुताबिक इस्स बार तकरीबन 58 लाख् छात्र परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें, करीब 32 लाख् छात्र कक्षा 10वीं और 26 लाख छात्र कक्षा 12वीं के होंगे।

इसी तरह की और जानकारियों के लिए हमारे पेज को फॉलो करें l

Rate this post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *