Amarpali dubey : भोजपुरी एक्ट्रेस अमरपाली दुबे ने (Amarpali dubey) कर ली है शादी वही 10वीं फेल से । तो क्या है माजरा आइए जानते हैं

परिचय :
नमस्कार दोस्तों! आशा करता हूं आप लोग सभी खुश होंगे स्वस्थ होंगे और आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं सरस्वती पूजा बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं । तो दोस्तों मैं आज आपको इस आर्टिकल में अमरपाली दुबे भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाला हो – क्यों उन्होंने 10वीं फेल से की शादी।
Amarpali dubey film :

आम्रपाली दुबे ने 10वीं फेल से शादी कर ली है जबकि वह खुद ग्रेजुएट टॉपर है। भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो 10वीं फेल से शादी कर लेती हैं और बाद में पूरा बखेड़ा ही खड़ा कर देती हैं. उधर मांग में सिंदूर की लाज भी रखती हैं और उधर पति से भी कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं. वहीं, एक्ट्रेस ग्रैजुएट टॉपर होती हैं तो उनकी मजबूरी ऐसी क्या थी कि उन्होंने 10वीं फेल से शादी की. चलिए आपको हम पूरा मामला समझाते हैं कि आखिर माजरा क्या है, जो आम्रपाली लगातार शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
Arvind akela kallu :

युवा दिलों की धड़कन पर राज करने वाले एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘शादी मुबारक’ (Bhojpuri Film Shaadi Mubarak) जल्द ही सिनेमाघरों में आपको देखने के लिए मिलने वाली है.
इससे पहले इस मूवी का ट्रेलर वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जिसमें आपको कल्लू 10वीं फेल शख्स का किरदार निभा रहे हैं और आम्रपाली दुबे एक ग्रैजुएट जिला टॉपर की भूमिका निभा रही हैं. अब ऐसे में कल्लू के परिवार वाले शादी के लिए लड़की खोजते हैं तो उनका हर जगह से ही रिजेक्शन हो जाता है. वजह होती है कि वो कम पढ़े-लिखे हैं. वहीं, मुलाकात होती है आम्रपाली दुबे से और उनके परिवार से. दोनों की शादी की बात चलती और इनकी शादी हो जाती है. अब बखेड़ा शुरू होता है अब. एक्ट्रेस को पता चलता है कि कल्लू 10वीं फेल हैं. इस पर वो रिश्ता तोड़ देती हैं मगर सिंदूर की लाज भी रखती हैं. कुल मिलाकर फिल्म के इस ट्रेलर में पढ़ाई लिखाई का महत्व और रिश्ते की अहमियत को दिखाया गया है.
” शादी मुबारक ” फिल्म किस तरह का होगा :
इस फिल्म के ट्रेलर में एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरपूर देखने को मिलेगी । फिल्म एक फैमिली ड्रामा है और यह अश्लीलता से कोसों अलग है और ट्रेलर में यह साफ नहीं हो पाया कितनी शादी होती कैसे है। और यह भी पता नहीं लग पाया कि आखिर इन दिनों में क्या देख कर शादी किया गया । तो आप सभी को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है ।
Conclusion :
शादी मुबारक फिल्म में यही दर्शाया गया है कि अरविंद अकेला जो कि 10वीं फेल है और उनकी शादी अमरपाली दुबे से हो जाती है जो कि ग्रेजुएट टॉपर है और फिर बाद में आम्रपाली दुबे को या पता लगता है कि वह 10वीं फेल थे और बाद में नोकझोंक स्टार्ट हो जाती है । तो आप सभी को बेसब्री से फिल्म रिलीज होने का इंतजार है और आगे की कहानी जानने का इंतजार है ।
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। तो प्लीज आप इसे लाइक एंड कमेंट जरूर करिएगा और अपने सभी ग्रुप में शेयर भी करिएगा । तब तक के लिए धन्यवाद !
Also read :
- Basant Panchami 2023 : बसंत पंचमी के महत्व और शुभ तिथि एवं शुभ मुहूर्त ।
- पवन सिंह हुए हरियाणवी एक्ट्रेस के दीवाने, साथ मिलकर लगाए ठुमके…
- Bageshwar dham sarkar पर क्यों हो रही है इतनी चर्चा ? कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
- इस भोजपुरी एक्टर के आने से खुशी से झूम उठी काजल राघवनी…