MC STAN छोड़ रहे हैं बिग बॉस 16 एमसी स्टैंन ने कुछ दिन पहले ही शिव ठाकरे और निर्मित कोर से कहीं ऐसी बात कि फैंस के उड़ गए होश और उन्होंने कहा कि बिग बॉस छोड़ देंगे।
टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है| कुछ दिन पहले कैप्टंसी को लेकर एक टास्क हुआ जिसमें शालीन भनोट प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता और तौकीर खान ने हिस्सा लिया |जिसमें सभी घर वालों ने उनकी मदद की। टास्क के दौरान प्रियंका और अंकित ने तौकीर को टारगेट किया और उन्हें इस कार्य से बाहर कर दिया|
सभी को हराकर कप्तानी अपने नाम कर ली

और लास्ट में अंकित ने सभी को हराकर कप्तानी अपने नाम कर ली |इसी दौरान एमसी स्टैंन एक बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं।
बात यह है कि निर्मित कौर शिव ठाकरे अब्दु एक दूसरे से बात कर रहे थे इसी दौरान एमसी स्टैंड ने कहा कि वह बिग बॉस छोड़ देंगे उनका बिग बॉस में रहने का मन नहीं है। और उन्होंने यह भी कहा कि वह दो करोड़ रुपए देकर बिग बॉस के घर से बाहर चले जाएंगे| हालांकि यह पहली बार नहीं है कि एमसी स्टैंन ने कहां हो कि वह बिग बॉस छोड़ेंगे उन्होंने ये बहुत बार कहा है।
हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं है कि वह बिग बॉस छोड़ेंगे या नहीं। वही अंकित गुप्ता की वजह से टूटा सौंदर्य का दिल कैप्टन बनने के बाद अंकित को किसी दो सदस्य को नॉमिनेट करना था| जिसमें उन्होंने प्रियंका चाहर और साजिद खान का नाम लिया| इसी कारण सौंदर्य का दिल टूट गया और अंकित का यह फैसला सौंदर्य को पसंद नहीं आया सौंदर्य ने कहा अंकित को बचाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी इसके बावजूद भी।अंकित ने मुझे शेफ नहीं किया।
- Video:ये क्या पहन कर आ गई Punam Pandey इंटरव्यू में…. आप भी देख कर पानी पानी हो जायेगे।
- भोजपुरी कलाकार रानी चटर्जी के एक नहीं बल्कि चार चार बॉयफ्रेंड …रानी का कहना सब खत्म!
- Video Viral: मीटिंग में चुपके से आ पहुंचा चूहा, लोगों को परोसे गए खाने को कर दिया साफ
- Priyanka Chopra:प्रियंका चोपड़ा के येलो ड्रेस देखकर उनके फैंस हो गए हैं पागल, लुक देखकर आप दंग रह जाओगे
- एक चीज़ के लिए Britney Spears ने करी खुद से शादी.. जानिए क्या है वो चीज़