AP Police Constable Result 2022 : आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 का आज जारी हो चुका है और इसमें कुल 95,208 विद्यार्थी हुए पास । तो आइए पूरा जानकारी देखते हैं ।

परिचय :
नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप लोग सभी खुश रहें स्वस्थ होंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के बारे में विस्तार में जानकारी देने जा रहा हूं , तो आप इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहिएगा ।
AP Police Constable Result 2022 :
आज दिनांक 5 फरवरी 2023 को आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें कुल 99,208 विद्यार्थी सफल हो गए हैं ।
आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल प्रिलिमनरी लिखित परीक्षा (योग्यता परीक्षा) 22 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 4,59,182 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 95,208 ने परीक्षा पास की है ।
AP Police Constable Result 2022 :
आंध्र प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (APSL) ने पुलिस विभाग में SCT PC (सिविल) (पुरुष और महिला) और SCT PC (APSP) (पुरुष) कॉन्स्टेबल प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है ।भर्ती बोर्ड ने 5 फरवरी, 2023 को एक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी । जो भी विद्यार्थी इस एग्जाम में भाग लिए थे वह अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।
कैसे चेक करें AP Police Constable Result 2022 :

तो आइए देखते हैं –
∆ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाएं ।
∆ होम पेज पर, ‘AP SCT PC PWT result’ लिंक पर क्लिक करें ।
∆ नया पेज खुल जाएगा, यहां क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें ।
∆ अपना रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी रख ले और उसे अपने मोबाइल में पीडीएफ में भी सेव कर ले ।
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज आप इस आर्टिकल को जरूर से जरूर लाइक करिएगा और अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करिएगा ।
Alao read :
- Guru Ravidas jayanti 2023 : जाने कैसे अद्भुत थे गुरु रविदास जी !
- Sidharth Malhotra and Kiara Advani wedding : कियारा के हाथ पर सिद्धार्थ के नाम की लगेगी मेहंदी !
- ऐलन मस्क की कम्पनी SpaceX, लौन्च कर रही powerful रॉकेट ‘Starship’…
- Shaheen Afridi Wedding : शाहिद अफरीदी के दामाद बने शाहिद अफरीदी !