हैलो दोस्तों, तो कैसे आप लोग दिल थामकर बैठियेगा आज मैं आपके लिए लाया हूँ बहुत ही शानदार न्यूस। यहाँ पे बिहार न्यूज़ मुजफ्फरपुर की तरफ से यह दिनदहाड़े लड़की को कार से किडनैप कर लिया गया हैं।अगर आपको ये न्यूज़ पूरा पढ़ना चाहते है तो आप ध्यान से पढियेगा। आखिर क्या कहानी हुआ? क्या मामला था? सारा चीज़ मैं आपको बताया हूँ इस न्यूज़ में।तो चलिए इस न्यूज़ को पूरा पढ़ते हैं।
लड़ाई एक पति पत्नी का
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रविवार की शाम एक ऐसी घटना सामने आयी। इससे बिहार के नीतीश सरकार ने सुशासन पर सवाल खड़े कर दिए थे। दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर रोड से रविवार की शाम एक लड़की को जबरन गाड़ी में उठाकर ले जाने का मामला सामने आया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस भी हड़बड़ा गई।
कैमरे में रिकॉर्ड हुआ पूरा वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था। रोड किनारे से एक युवती जा रही थी, जिससे जबरन गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए। युवती के साथ सड़क पर ही कुछ देर तक धक्का मुक्की होती रही। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि दो लोग कार से उतरते हैं और लड़की के विरोध के बाद भी उसे कार में बैठाकर ज़ीरो मिल की तरफ लौट जाते हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद ये साफ नहीं हो सका था की लड़की का अपहरण किया गया है या फिर मामला क्या है? वहीं इस मामले में किसी तरह का कोई आवेदन भी नहीं दिया गया था।
एक पति पत्नी के लड़ाई के कारण हुआ पूरा घमासान जांच।
अब 18 घंटे बाद जाकर इस पूरे मामले को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल करीब 18 घंटे बाद पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार परमीनापुर थाना क्षेत्र पहुंची और वहाँ जाकर ये स्पष्ट हुआ कि पति पत्नी में झंझट के कारण यह स्थिति बनी थी। पति ही जबरन अपनी पत्नी को समझाने के लिए उठा ले गया था। पति पत्नी के बीच आपसी लड़ाई का ये मामला था। नाराज पत्नी को समझाने के लिए पति ही उसे जबरन अपनी कार में बैठाकर अपने साथ ले गया।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये न्यूज़ आप लोगों को बहुत ही रोमांचक और बहुत ही मज़ा आया होगा पढ़ने में।तो ऐसे न्यूज़ को अगर आप और ज्यादा पढ़ना चाहते हैं तो mrrecent.com को याद रखेगा और यहाँ पे डेली आप आकर न्यूज़ पढ़ सकते हैं और इस वेबसाइट को आप फ़ॉलो भी कर सकते हैं।तो मैं फिर मिलूंगा। अन्य पोस्ट में नए निजाम है तब तक के लिए बाय बाय और अपना ध्यान भी जरूर रखेगा।
Also read :
- बिहार सरकार का बड़ा फैसला, छपरा हिंसा को लेकर 8 फरवरी रात 11:00 बजे तक रहेगा इंटरनेट सेवाएं बंद
- Earthquake in Turkey : भूकंप ने तुर्की और सीरिया को बर्बाद किया
- Valentine Week 2023 : कल से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक !
- आहना कुमरा ने अपने हॉट फोटेज से डाहे कहर, जिसे देखकर हो जायेंगे आप बेकाबू…
- JEE main result 2023 : किसी भी वक्त हो सकता है JEE main जारी
- लता मंगेशकर आखिर क्यों छोड़ी थी पढ़ाई, क्या कारण था…