गया में रहने वाले सभी लोगों को नमस्कार आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की आमस प्रखंड में कराए गए खेल उत्सव में छात्राओं ने दिखाया अपना खेल का परिचय इनका हौसला और इनका खेल देखकर आप भी खूब तारीफ करेंगे और आप और अपने भाई बहन दोस्त को भी ऐसे प्रतियोगिताओं में शामिल हो होने के लिए प्रोत्साहित करे। तो आप से निवेदन है कि आप इस बात को ध्यान से और पूरा पढ़ें और आसपास अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

अमास में, स्कूली छात्रों के बीच कराए गए प्रखंड तरंग प्रतियोगिता दिनभर चलता रहा खेलकूद आमद के कंफील्ड मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय तरंग पर तरंग प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल पढ़ने वाले छात्रों अपना दर्पण दिखाया शिक्षक कपिलदेव पासवान ने बताया कि प्राइमरी मिडिल स्कूल के पढ़ने वाले छात्रों के बीच 103 और 800 मीटर की दौड़।

800 मीटर की प्रतियोगिता ने मेरी इन् लड़को अथवा लड़की ने बाज़ी

AMAS : गंगटी खेल मैदान में स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में स्कूल की छात्र छात्राओं ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन, पूरे दिन हुए चलता रहा ये खेलकूद
AMAS : गंगटी खेल मैदान में स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में स्कूल की छात्र छात्राओं ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन, पूरे दिन हुए चलता रहा ये खेलकूद

और लंबी दौड़ उसकी प्रतियोगिता कराई गई 800 मीटर की दौड़ फालकावन मिडिल स्कूल के छात्र सुषमा कुमारी पहला मिडिल स्कूल के “प्रियांशु ने मारी दूसरा,बेहरा स्कूल की राखी कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया वही बालक रमवा स्कूल के दीपक कुमार पहला वाजिदपुर के राजीव कुमार दूसरा और तलवान के नीतीश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर 17 आया इन लड़को के नाम

वही अंडर-17 में आमद हाई स्कूल के अंदर ने पहला और सरवन दूसरा और मझौलिया स्कूल के साकेत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में श्याम नगर नीमा स्कूल के संता कुमारी ने पहला आवास आए स्कूल की पूजा कुमारी दूसरे स्थान पर रहे जबकि 100 मीटर की दौड़ में आमाशय स्कूल के अहमद खान पहला सलमान के सुकुमार दूसरा रसों की हाईस्कूल के प्रिंस कुमार ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

छात्राओं ने दिखा अपना खेल

जबकि बालिका वर्ग में श्याम नगर नीमा स्कूल की सोनी पहला नीमा बोतल की चांदनी ने दूसरा व सुख की हाईस्कूल की कुमारी मनीषा ने तीसरा स्तन हासिल किया किया वह लॉन्ग जंप में हाई स्कूल वही आमस की हाईस्कूल की नीमा कुमारी और हमाना सुनामी अव्वल रहे हाय जब मैं हाय राहुल काजल अंशु कुमारी अव्वल रहे 300 मीटर की दौड़ में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।

अंडर 17 आया इन् लड़को का नाम

इसके अलावा अंडर 14 में अंशु, प्रियांशु, रिंकू,अनीता, रूबी, शिवानी, अंजू ,ब्यूटी, शिवा, विशाल निरंजन मोहित आदि छात्र-छात्राओं ने बेहतर किया अरविंद कुमार सिंह ने बताया है प्रतियोगिता में पहले स्थान पर हाय अभ्यर्थी जिले में होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले ले जाएंगे।

VDO भी रहे उपस्तिथ

वीडियो डॉक्टर अतुल करो ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस मौके पर कपिल देव पासवान सुरेश पासवान खुशबू कुमारी सुरेंद्र भगत प्रमोद कुमार परमानंद कुमारी संजू मनोज राजीव रंजन निरंजन प्रताप आदि मौजूद थे प्रतियोगिता में शामिल होने काफी उत्साहित थे।

Rate this post