Vande bharat express : जी हां दोस्तों बिहार में अप्रैल महीने से शुरू होने जा रहा है तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ।
परिचय :
नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप लोग स्वस्थ होंगे खुश होंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको बंदे भारत एक्सप्रेस चाहिए कि मैं बाजार जा रहा हूं जो कि बिहार में चलने वाले हैं कुछ महीने में ।
Vande bharat express :

बिहार को मिल गई है केंद्र की तरफ से एक बहुत बड़ी सौगात । जी हां दोस्तों अब बिहार के पटरियों पर भी दौड़े का वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन । वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के पटरी पर अप्रैल 2023 मैं देखने को मिलेगा ।
बिहार में कुल 3 वंदे भारत ट्रेन चलते दिखाई देंगी । पटना टू हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस चलते दिखाई देगी और पटना टू रांची चलते नजर आएगी और एक तीसरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया टू हावड़ा चलते नजर आएंगी ।
Vande bharat express :

बिहार को इसी साल तीन बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है । इसकी शुरुआत अप्रैल महीने से हो जाएगी । इस साल की केंद्रीय बजट में तीन बंदे भारत बिहार में मिलाने की बात की गई है । पटना टू हावड़ा और गया टू हावड़ा और पटना टू रांची चलते दिखाई देगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन । पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 4 घंटे में सफर पूरा कर लेगी और अभी पटना टू रांची जनशताब्दी ट्रेन पौने 8 घंटा लगते हैं । इसके अलावा यूपी के वाराणसी से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होगी और यह ट्रेन गया होकर हावड़ा जाएगी । इससे गया और गया के आसपास के लोगों के लिए बहुत ही आसानी होगी ।
बिहार में नई रेल लाइनें बिछेंगे :
केंद्रीय बजट 2023-24 में बिहार में नई रेल लाइनें बिछाने का प्रस्ताव दिया गया है । गया-बोधगया-चतरा , गया-नातेसर , नातेसर-इस्लामपुर , बिहटा-औरंगाबाद वाया अनुग्रह नारायण रोड , अररिया-गलगलिया , समेत और कई नई लाइनें बिछेंगे ।
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों अगर आपको या आर्टिकल पसंद आया होगा तो अभी तो लाइक जरूर करिएगा और शेयर भी करिएगा ।
Also read :
- Ludhiana court के पास हुई फायरिंग में 2 लोग हुये घायल।
- CBSE बोर्ड ने की कक्षा 10वीं और 12वीं की Admit Card जारी…
- Bihar News: Muzaffarpur में दिनदहाड़े ‘Kidnapping’ का CCTV, Police जांच में सामने आई अलग कहानी
- बिहार सरकार का बड़ा फैसला, छपरा हिंसा को लेकर 8 फरवरी रात 11:00 बजे तक रहेगा इंटरनेट सेवाएं बंद