maha sngram

बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनाव की जंग शुरू हो चुकी है :–

BJP vs congress: दोनों पक्ष में वादे ,अरोप, प्रत्यारोपो का दौर शुरू हो चुका है जाहा बात करे मध्य प्रदेश की राजनीति की तो मुख्य पार्टी बीजेपी तथा कांग्रेस दोनो ही मेदान में उतर चुकी है, और एक और ताजपोशी बचने की जंग है तो दूसरी और दोबारा से मध्य प्रदेश की गद्दी पाने की जद्दो जाहेत चल रही है,

जिसे आप ये भी कह सकते हैं कि चुनाव रंग में मध्य प्रदेश की राजनीति रंग चुकी है ही दोनो ही पार्टी अपने अपना प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ ही इसी के साथ कमलनाथ भी कोई कामी रहने देंना चाहते हैं

images 3

पहले बार जब चुनाव जीते थे तब कमलनाथ केवल 18 माहीने ही मध्य प्रदेश के मुखिया रहे बाद में उनके ही विधायक के समर्थन खोने के कारण मुख्यमंत्री का पद से इस्तिफा देना पडा था पहले उनकी ही पार्टी के वधायको की बगावत के कारण उनकी सरकार गिर गई जिस्मे सिंध्या जी का रोल मुखिया भूमिक्का रही है

एक तरफ सीएम शिवराज सिंह है ,जो कि धना धन योजनाओ का शिलान्यास कर रहे हैं

हाल ही में बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया जिस्मे शिवराज की लैपटॉप योजना की अहमियत बते हुए कमलनाथ पर निशान साध है कमलनाथ के साशन में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की बात कही ही अरोप लगा जिस्म बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अरोप लगाया है या साथ ही एक पोस्टर भी पोस्ट किया है .

shivraj
Rate this post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *