KVS Admission 2023 : सत्र 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला फरवरी 2023 में शुरू होगी. आप अपने बच्चे का एडमिश केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं इसके बारे में GOOGLE सर्च मार रहे हैं सही जगह पर हैं. यहां केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की पूरी जानकारी मिलेगी. केंद्रीय विद्यालय में दाखिले सबसे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाते हैं. राज्य सरकार के कर्मचारियों और आखिर में प्राइवेट सेक्टर के बच्चों को. केंद्रीय विद्यालय के कैलेंडर के अनुसार, पहली से 12वीं क्लास तक एडमिशन फरवरी से शुरू होकर अप्रेल तक चलेगी.
केवीएस 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
विद्यालय में एडमिशन अवसर पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों फेज बाई फेज दिए जाते हैं, बाद राज्य सरकार कर्मचारियों ,आखिर में निजी कर्मचारियों के लिए.

सीटों पांच श्रेणियों में विभाजित है :
- पहली वरीयता केंद्र सरकार कर्मचारियों .
- दूसरी वरीयता आर्मी / एक्स आर्मी मैन चाइल्ड .
- तीसरा चयन सरकार के कर्मचारियों .
- चौथा एकल गर्ल कोटा .
- पांचवां प्राइवेट और सेल्फ एंप्लॉयड.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2023-24 के लिए उम्र सीमा :
- -पहली और दूसरी क्लास में एडमिशन की उम्र 31 मार्च 6 साल और अधिकतम 8 साल.
- -तीसरी क्लास उम्र 7 साल और अधिकतम 9 साल होनी चाहिए.
- -चौथी क्लास के लिए उम्र 8 साल और अधिकतम 10 साल होनी चाहिए.
- -पांचवीं क्लास उम्र सीमा 9 से 11 साल है.
- -6वीं क्लास उम्र 10 से 12 साल .
- -7वीं क्लास उम्र सीमा 11 से 13 साल.
- -8वीं क्लास उम्र 12 से 14 साल होनी चाहिए.
- -9वीं क्लास 13 से 15
- 10वीं के लिए 14 से 16 साल.
- -11वीं क्लास में एडमिशन के लिए उम्र सीमा की कोई बंदिश नहीं है.
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2023-24 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- -जन्म प्रमाण पत्र :
- – बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
- -निवास प्रमाण पत्र
- -एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि आरक्षित श्रेणी में आते हैं)
- -इडब्लूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- -सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट
- -एम्प्लाई सर्विस सर्टिफिकेट
- -चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

केवीएस कक्षा 2 प्रवेश फार्म :
यह ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा माता-पिता को एडमिशन फॉर्म के लिए संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा. फॉर्म उपलब्धता उस क्लास में खाली सीटों के आधार पर होगी, जिसमें सीट लेना चाहते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी.
केन्द्रीय विद्यालय ऑनलाइन पंजीकरण 2023-24 :
- कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन की जाएगी अन्य कक्षाओं बोर्ड द्वारा ऑफलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे.
- निर्धारित तारीख को क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा समाचार पत्रों में एडमिशन के लिए विज्ञापन जारी होगा.
- आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड उपलब्ध कराया जाता है.
- उम्मीदवार या वार्ड संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस से मुफ्त एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
- अभिभावकों को फॉर्म की पूरी तरह से और सही-सही भरना होगा.
- आवेदकों नोटिफिकेशन निर्धारित तारीखों के भीतर संबंधित केंद्रीय विद्यालय को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को जमा करना होगा.
- आवेदन जरूरी डॉक्यूमेंट्स की वेरिफाई कॉपी के साथ होना चाहिए.
- यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवेदन पत्र पूरा भरा है. देर से आने वाले आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा.
MORE POSTS
- एडवेंचर मूवी हिंदी में list of adventur movie in hindi :-
- [Job Alert] Job Profile SPA Bhopal Recruitment 2022 Job Profile
- [Job Alert] TFRI Recruitment 2022: All Details
- [Job Alert] MAMC Senior Resident Recruitment 2022: All Details
- [Job Alert] Andhra University Recruitment 2022: All Details