बिहार लोक सेवा आयोग माध्यम से बिहार में अफसरों की भर्ती के लिए आवेदन निकाली गई है | इन पदों की भर्ती के लिए कुल 281 पद संख्या निकाली गई है आवेदन करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स अथवा उम्मीदवार 150 रूपए शुल्क पर ध्यान रहे २० दिसंबर तक ही कर सकते है आवेदन पक्रिया |
बिहार में इन पदों पर अफसरों की भर्ती करने की सुनेहरा मौका

नमस्कार दोस्तों आप मेरे पोस्ट के माध्यम से जाने के कैसे बिहार में बीपीएससी के माध्यम से बिहार के अक्षरों की भर्ती की जानी है तो आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ें और सारी जानकारी सही से लें और नरेश पोस्ट में दिए गए लिंक पर जाकर सारा डिटेल चेक कर सकते और अपना फॉर्म भी भर सकते हैं तो देर ना करें इसकी तिथि 20 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करें धन्यवाद |
बीपीएससी (BPSC) की आवेदन प्रक्रिया के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल bpsc.bih.nic.in के माध्यम से की जाएगी| सफल आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती के परीक्षा 12 फ़ेरबरी 2023 को ऐलान किया जाएगा और 27 मार्च २०२३ को जारी किया जायेगा |
सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा यह परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा और इसका रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी कर दी जाएगी इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया 12 अगस्त से आरंभ शुरू हो जाएगी |
BPSC 68वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को सूचित किया जायेगा | और के बढ़ उमीदवार अगले साल के निकट इस प्रिक्रिया कोण ज्वाइन कर सकते है| BPSC 68th Prelims Exam: इससे एग्जाम के लिए ऐसे कर सकते है आवेदन तो देर ना करे |
आप सबको सबसे पहले इस आवेदन के ऑफिशियल लिंक bpsc.bih.nic.in पर अप्लाई करना होगा और इस लिंक के मेन पेज पर दिए गए पर क्लिक करके एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ BPSC 68th Prelims Exam 2022 डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने का करना होगा और शुल्क भी जमा करना होगा और उसके बाद इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट करवा ले |
- Grid Controller of India Limited Recruitment 2022
- IIPA Recruitment 2022 for Research Officer
- IIPA Recruitment 2022 for Research Assistant
- [Job Alert] Andhra University Recruitment 2022: All Details
- [Job Alert] ILBS Recruitment 2022 for Assistant Professor, Consultant
- Avatar 2 Movie Download in Hindi (16 December) HD Download Link Available
Leave a comment