Budget 2023 : सात लाख से कम सालाना आय वाले को नहीं देना होगा कोई भी इनकम टैक्स और महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी बहुत बड़ी सौगात ।

परिचय :
नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे और खुश होंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट सत्र 2023-24 के बारे में विस्तार में बताने जा रहा हूं ।
Budget 2023 :
Union budget 2023 मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहां की महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. इन चीजों से महिलाओं को बहुत ही फायदा मिलेगा ।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट पेश कर दिया है और इस बजट सत्र में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक एवं मिडिल क्लास के लिए बहुत बड़ी घोषणा की गई है । और जिन भी व्यक्ति का सालाना आय 7 लाख से कम होगा उन्हें कोई तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होगा ।
अब सात लाख रुपये से कम सालाना आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा । यह नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को लाभ मिलेगा । वही 9-12 लाख रुपये सालाना आय वालों को 15 प्रतिशत का टैक्स लगेगा । माना जा रहा है कि 15.5 लाख रुपये तक की आय वालों को 52 हजार रुपये का फायदा होगा. 12-15 लाख रुपये सालाना आय वालों पर 20 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा. वहीं 15 लाख से ऊपर सालाना आय वालों को 30 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा ।
Changes in Budget 2023 :

∆ 700000 से कम सालाना आय वालों को कोई तरह का इनकम टैक्स नहीं देना होगा ।
∆ वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी ।
∆ महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा ।
∆ ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा ।
∆ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरुआत की जाएगी ।
∆ युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे ।
∆ वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी ।
∆ गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी ।
∆ महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी ।
∆ 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है ।
∆ पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है ।
∆ बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है ।
∆ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा ।
∆ पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान पैकेज सुनिश्चित किया जाएगा।
∆ कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी ।
∆ गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक साल के लिए बढ़ाया गया ।
सस्ता खिलौने और महंगा इलेक्ट्रॉनिक चिमनी :

सस्ता साइकिल महंगा सोना :

सस्ता टीवी महंगा हुआ चांदी के बर्तन :

सस्ता मोबाइल महंगा प्लेटिनम :

सस्ता इलेक्ट्रॉनिक कार महंगा सिगरेट :

सस्ता हीरा महंगा ज्वेलरी :

सस्ता LED TV महंगा विदेशी सामान :

आखिरी शब्द :
तो दोस्तों मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को पेश हुए बजट 2023-24 की सभी संपूर्ण जानकारियां दे दिया हूं । तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे जरूर से जरूर लाइक करिएगा और जिन्हें बजट के बारे में जानकारी नहीं हुआ हो उन्हें आप यह आर्टिकल जरूर शेयर करिएगा । धन्यवाद !
Also read :
- बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनी रॉय ने बिखेरे जलवे, जिसे देखकर दर्शक हुए बेकाबू…
- PM modi ने बजट पर किया इशारा - 1 फरवरी को वित्त मंत्री करेंगी यह घोषणाएं !
- India vs Newzealand 2nd T20 : India vs Newzealand 2nd T20 सीरीज 1-1 से बराबर !
- Amarpali dubey ने क्यों किया 10वीं फेल से शादी
Leave a comment