क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर की तैयारियां जोरों पर है
वहीं शुक्रवार के बाद से छुट्टियों का मौसम भी शुरू हो जाएगा। लोगों ने पहले क्रिसमस और फिर न्यू ईयर को घूमने का प्लान बनाने लगे हैं।
ऐसे में indiGo ने एक शानदार ऑफर निकाला है।
छुट्टियों के मौसम आते ही एयर टिकट पर ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं और इसी के साथ नेशनल और इंटरनेशनल उड़ाने पर विंटर सेल का ऐलान किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि इस विंटर सेल का लाभ 3 दिनों तक indiGo के 6E नेटवर्क पर उठाया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार इस सेल की तारीख 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 के बीच चलेगी।
एयरलाइन घरेलू उड़ानों के लिए 2,023 रुपए किराए की पेशकश करेगी वही अंतरराष्ट्रीय 4,999 किराए की पेशकश करेगी।
इंडिगो एयरलाइन के अनुसार यह सेल 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।