PM Modi in parliament : आज पीएम मोदी ने संसद भवन में लगाई सभी की फटकार । पीएम मोदी के बात में विपक्ष को दिखाई जमीन।
परिचय :
नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं आप सभी लोग स्वस्थ होंगे खुश होंगे तो दोस्तों आज मैं आपको पार्लियामेंट्री में हुई कड़ी बहस में पीएम मोदी के बारे में बताने जा रहा हूं ।
PM Modi in parliament :

आज पीएम मोदी ने संसद भवन में लगाई विपक्ष की फटकार और दिखा दिया विपक्ष को जमीन । लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर जवाब देने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए काका हाथरसी के एक दोहे, दुष्यंत कुमार का एक शेर और बाघ और शिकारी की एक कहानी भी सुनाई।
PM Modi in parliament :
आइए देखते हैं पीएम मोदी ने क्या कहा –
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
विपक्ष पर हमला करने के लिए पीएम मोदी ने काका हाथरसी के दोहे और बाघ और शिकारी की एक कहानी के साथ ही दुष्यंत कुमार के एक शेर का जिक्र करके विपक्ष की भावना की पोल खोली। पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा हमारा देश एक विश्वास से भरा हुआ है, सपने और संकल्प लेकर चलने वाला देश है, लेकिन यहां कुछ लोग ऐसी निराशा में डूबे हैं जैसे कि सब उन्हें ही पता है । और आज पीएम मोदी ने इशारों इशारों में सभी पक्षों की जमकर धुनाई की और नरेंद्र मोदी के भाषा से विपक्षियों के जमीनों तले पैर खिसक गए ।

पीएम ने कहा काका हाथरसी ने बड़ी मजेदार बात कही थी- ‘आगा-पीछा देखकर, क्यों होते गुमगीन, जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन। ये निराशा भी ऐसे नहीं आई।’
PM Modi ने कहानी सुना कर साधा विपक्ष पर निशाना :
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल में गए दो नौजवानों की एक कहानी सुनाकर भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहानी सुनाते हुए कहा ‘एक बार जंगल में दो नौजवान शिकार करने गए थे और वो गाड़ी में अपनी बंदूक रखकर नीचे उतरकर टहलने लगे, लेकिन गए तो बाघ का शिकार करने थे। उन्होंने सोचा था कि आगे बाघ दिखेगा, लेकिन बाघ वहीं आ गया। अब करें क्या, उन्होंने बाघ को लाइसेंस दिखाया कि देखो हमारे पास बंदूक का लाइसेंस है। उन्होंने इसी तरह बेरोगजारी दूर करने के नाम पर कानून दिखा दिया। अपने तरीके से पल्ला झाड़ दिया।’
तो ऐसे लगाई पीएम मोदी ने सभी विपक्षों दलों की फटकार ।
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे लाइक करिएगा और शेयर करिएगा ।
Also read :
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दिल्ली पहुंचकर, बांटी मीडिया वालों को मिठाइयां…
- Turkey and Syria earthquake update : President एर्दोगन ने भूकंप प्रतिक्रिया में ‘कमियों’ को किया स्वीकार ।
- PM modi blue bandhgala : पीएम मोदी ने पहले एक रहस्यमई जैकेट !
- कल से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच…