russ

हाल ही की खबरों के अनुसार Russia अपने एस्ट्रोनॉट्स को धरती पर वापस लाने की तैयारी में हैl
बता दें कि बीते कुछ सप्ताह से russia ने अपना अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष की ओर भेजने की तैयारी में था इस उम्मीद से कि वे अपने तीन एस्ट्रोनॉट को सफलतापूर्वक धरती पर वापस ला पाएंगेl

russ
image source: google.com

परंतु वह अंतरिक्ष यान जिसका नाम(Soyuz ms-22) बताया जा रहा है वह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रवेश होकर गया, लेकिन इस यान के रेडिएटर में एक छेद पाया गया जिससे एस्ट्रोनॉट्स की जान को बहुत बड़ा खतरा हो सकता था l

soyuk
soyuk ms 22

सूत्रों के अनुसार उन तीन एस्ट्रोनॉट्स में से दो रसिया के व एक अमेरिका से हैं जिनका नाम (Sergey prokopyen , Dmitry Petelin , Francisco rubio) बताया जा रहा है और इन तीनों को सफलतापूर्वक धरती पर वापस लाना रसिया का mission है।

पहले अंतरिक्ष यान की असफलता के चलते russia हाल ही में फिर से अपना दूसरा यान जिसका नाम (Soyuz MS-23) को अंतरिक्ष में भेजने वाली है । खबरों के मुताबिक है लॉन्च 20 फरवरी को होगा।

russ1
image source: google.com

आपका रूस के इस मिशन पर क्या मानना है, कमैंट्स सेक्शन मे जरूर बताये।

Rate this post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *