कोरोना महामारी के बाद से राजधानी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से बदलाव आ रहा है। शहर के ई-8 एक्सटेंशन अरेरा कॉलोनी में देश का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल खुलने जा रहा है। लोकार्पण से पहले रविवार को अपोलो सेज हॉस्पिटल में देव पूजन और हवन के साथ अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर सेज ग्रुप के एमडी संजीव अग्रवाल, कलेक्टर अविनाश लवानिया, भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर आदि मौजूद थे।

Kamlesh Gangrade (@KamleshGangrad) / Twitter

दो बड़े ब्रांड्स सेज और अपोलो मिलकर 4 दशक बाद एक साथ आ रहे हैं। सेज ग्रुप पहली बार इतने बड़े स्तर पर हेल्थकेयर में प्रवेश कर रहा है। 350 बेड के सुपर स्पेशलिटी विश्वस्तरीय हॉस्पिटल से होशंगाबाद रोड, बावड़िया और कुटारा क्षेत्र, शाहपुरा, नेहरू नगर कोटरा, कोलार डेम, केरवा डेम, नीलबढ़ से रातीबढ़ और बैरागढ़, न्यू मार्केट, एमपी नगर, करोंद व भेल तक सीधे कनेक्टिविटी है।

सेज समूह के स्थापना दिवस 4 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपोलो सेज हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। 5 जनवरी से इसमें सभी स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होने लगेंगी। 1983 में डॉ. प्रताप सी रेड्डी द्वारा स्थापित अपोलो हेल्थकेयर की और चेन्नई में पहला अपोलो हॉस्पिटल शुरू हुआ। इसके बाद अपोलो भारत के प्रमुख शहरों में स्थापित होता चला गया है। मप्र में अभी अपोलो इंदौर में था, लेकिन सेज ग्रुप के अथक प्रयासों से अपोलो भोपाल में स्थापित हो चुका

Rate this post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *