जी हां दोस्तों शनिवार को बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर से चेतन शर्मा को नियुक्ति की घोषणा की है और अब वह एक बार फिर से टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर‌ पद की जिम्मेवारी निभाने जा रहे हैं । सिलेक्टर के लिस्ट में सलिल अंकोला का भी नाम शामिल है।
चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

07 01 2023 chetan sharma 23286656

परिचय :

नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे और आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा हूं की एक बार फिर से चेतन शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई है सिलेक्टर के रूप में।

BCCI ने नई चयन समिति का ऐलान किया है :

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है. चेतन शर्मा को एक बार भी पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में बरकरार रखा है.

चेतन शर्मा की अगुवाई वाले कमेटी को पिछले साल t20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया था लेकिन अब वह फिर से दोबारा चीफ सेलेक्टर के रूप में बना दिए गए हैं ।

चेतन शर्मा समेत चार अन्य team India selectors में शामिल हुए :

बीसीसीआई की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सबकुछ परखने और और सावधानीपूर्वक विचार के बाद क्रिकेट सलाहकार कमेटी (CAC) ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया था. पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर पांच सदस्यों को चुना गया. पांच सदस्यीय कमेटी में चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…

चेतन शर्मा :

2023 01 04 chetan sharma m 20230103130522
chetan sharma

चेतन शर्मा भारत के काफी अनुभवी एवं गतिमान गेंदबाज थे उन्होंने 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले हैं‌ चेतन शर्मा ने साल 1987 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार भरी हैट्रिक ली थी और इस 5 सदस्य टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं

शिव सुंदर दास :

pjimage 9 6
shiv sundar das

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास ने 23 टेस्ट और चार वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया था. टेस्ट मैचों में शिव सुंदर दास ने 34.89 की औसत से 1326 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि वनडे इंटरनेशनल में शिवसुंदर महज 13 की औसत 39 रन ही बना पाए. शिव सुंदर दास भारतीय महिला टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं. और यह काफी अनुभवी भी है ।

सुब्रतो बनर्जी :

63541136
suborto banarjee

बिहार के रहने वाले सुब्रतो बनर्जी एक काफी अच्छे प्लेयर रहे हैं और उन्होंने साल 1991 मैं भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की थी और बाबू ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किए हैं उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेले हैं और 6 वनडे मैच खेले है हरिया एक मीडियम पेस बॉलर थे और टेस्ट में 3 विकेट लिए हैं और वनडे इंटरनेशनल में 5 विकेट ।

सलिल अंकोला :

MV5BMzA5NWExNWMtNjk5OS00YmFkLWI3YjgtM2FkYjViMGIyZWI2XkEyXkFqcGdeQXVyNDUzOTQ5MjY@. V1
salil ankola

सचिन तेंदुलकर और सलिल अंकोला ने एक ही साथ साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेल लिए , लेकिन सलिल अंकोला सिर्फ एक टेस्ट और 20 वनडे इंटरनेशनल ही खेल पाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलिल ने टेस्ट में दो और वनडे इंटरनेशनल में 13 विकेट हासिल किए. मुंबई टीम के सेलेक्टर रह चुके सलिल ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 135 विकेट और 49 लिस्ट ए मैचों में 54 सफलताएं प्राप्त की थीं.

श्रीधरन शरथ :

Sridharan Sharath
shridharan sarath

श्रीधरण शरथ ने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों का खूब अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं श्रीधरण शरथ ने फर्स्ट क्लास मैचों में 27 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं।

आखिरी शब्द :

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो प्लीज लाइक जरुर करें और अगर कहीं पर गलत है तो कमेंट कर हमें जरूर बताएं। धन्यवाद !

Also read :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *