जी हां दोस्तों शनिवार को बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर से चेतन शर्मा को नियुक्ति की घोषणा की है और अब वह एक बार फिर से टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर पद की जिम्मेवारी निभाने जा रहे हैं । सिलेक्टर के लिस्ट में सलिल अंकोला का भी नाम शामिल है।
चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

परिचय :
नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे और आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा हूं की एक बार फिर से चेतन शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई है सिलेक्टर के रूप में।
BCCI ने नई चयन समिति का ऐलान किया है :
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है. चेतन शर्मा को एक बार भी पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में बरकरार रखा है.
चेतन शर्मा की अगुवाई वाले कमेटी को पिछले साल t20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया था लेकिन अब वह फिर से दोबारा चीफ सेलेक्टर के रूप में बना दिए गए हैं ।
चेतन शर्मा समेत चार अन्य team India selectors में शामिल हुए :
बीसीसीआई की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सबकुछ परखने और और सावधानीपूर्वक विचार के बाद क्रिकेट सलाहकार कमेटी (CAC) ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया था. पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर पांच सदस्यों को चुना गया. पांच सदस्यीय कमेटी में चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…
चेतन शर्मा :

चेतन शर्मा भारत के काफी अनुभवी एवं गतिमान गेंदबाज थे उन्होंने 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले हैं चेतन शर्मा ने साल 1987 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार भरी हैट्रिक ली थी और इस 5 सदस्य टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं
शिव सुंदर दास :

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास ने 23 टेस्ट और चार वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया था. टेस्ट मैचों में शिव सुंदर दास ने 34.89 की औसत से 1326 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि वनडे इंटरनेशनल में शिवसुंदर महज 13 की औसत 39 रन ही बना पाए. शिव सुंदर दास भारतीय महिला टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं. और यह काफी अनुभवी भी है ।
सुब्रतो बनर्जी :

बिहार के रहने वाले सुब्रतो बनर्जी एक काफी अच्छे प्लेयर रहे हैं और उन्होंने साल 1991 मैं भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की थी और बाबू ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किए हैं उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेले हैं और 6 वनडे मैच खेले है हरिया एक मीडियम पेस बॉलर थे और टेस्ट में 3 विकेट लिए हैं और वनडे इंटरनेशनल में 5 विकेट ।
सलिल अंकोला :

सचिन तेंदुलकर और सलिल अंकोला ने एक ही साथ साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेल लिए , लेकिन सलिल अंकोला सिर्फ एक टेस्ट और 20 वनडे इंटरनेशनल ही खेल पाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलिल ने टेस्ट में दो और वनडे इंटरनेशनल में 13 विकेट हासिल किए. मुंबई टीम के सेलेक्टर रह चुके सलिल ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 135 विकेट और 49 लिस्ट ए मैचों में 54 सफलताएं प्राप्त की थीं.
श्रीधरन शरथ :

श्रीधरण शरथ ने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों का खूब अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं श्रीधरण शरथ ने फर्स्ट क्लास मैचों में 27 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं।
आखिरी शब्द :
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो प्लीज लाइक जरुर करें और अगर कहीं पर गलत है तो कमेंट कर हमें जरूर बताएं। धन्यवाद !
Also read :
- PROUD OF SHAH RUKH KHAN | जानें आखिर क्या है?
- साउथ एक्ट्रेस Tammanah भाटिया और Vijay वर्मा का Kiss vedio हुआ वायरल इस वीडियो में…
- भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जल्दी अपनी नई Music vedio में नजर आएंगे ….
- बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा शर्मा की बेहद खूबसूरत ,तस्वीरें देख कर शर्म शील हो जायेंगे। ..