shubhman gill

तो दोस्तों आखिर में भारत ने एक शानदार जीत हासिल कर लिया और बता दिया कि नंबर वन टीम क्या होता है और शुभ्मन गिल ने भी अपना नाम दोहरे शतक में रजिस्टर कर दिया।

352812
Shubhman gill

परिचय :

नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं आप लोग सभी खुश होंगे स्वास्थ्य । तो दोस्तों आपको अभी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच के बारे में बताने जा रहा हूं ।

India vs Newzealand :

IMG 20230118 223408

India vs Newzealand के मैच में भारत ने एक शानदार जीत हासिल की है और यह मैच आखरी तक बहुत ही रोमांचक रहा और हर एक गेंद पर ऐसा लग रहा था कि अब इस टीम की जीत हो गई फिर लग रहा था इस टीम की जीत होगी पर आखिर में नंबर वन टीम भारत ने जीत हासिल की और पूरे न्यूजीलैंड को बता दिया कि नंबर वन टीम का मतलब क्या होता है ।

Shubhman gill ने लगाया दोहरा शतक :

352811 1
Shubhman gill

आज के मैच में सुपरहीरो, सुपरमैन शुभ्मन गिल ने अपने बल्ले के धार से दोहरा शतक ठोक दिया और अपना नाम दोहरे शतक के रजिस्टर में अर्जित कर लिया। इनकी बारिश है आज सभी गेंदबाज पस्त हो गए थे । शुभ्मन गिल ने आज 149 गेंदों का सामना कर 208 रन का विशालकाय स्कोर‌ बना दिया जिसमें उन्होंने 9 छक्का लगाया और 19 चौका । शुभ्मन गिल ने आज 139.6 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया ।

रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी टीम के लिए बनाए रन :

रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 34 रन की एक सराहनीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्का लगाया और 89.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया।

सूर्य कुमार यादव ने 31 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और 4 चौका लगाया। 119.23 के स्ट्राइक रेट से रन लगाया ।

हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन चौका लगाया और 73.68 के औसत से रन लगाया ।

Newzealand ने भी कड़ा टक्कर दिया :

न्यूजीलैंड ने भी मैच जीतने के लिए अपना पूरा जी जान लगा दिया पर वह जितना पाया लेकिन बहुत ही अच्छा प्रयास किया टीम ने और बहुत अच्छी पारी भी खेली ।

Michael bracewell ने लगाया शतक :

2288134 scaled e1657546403855 925x530 1
Michael bracewell

Michael bracewell ने 78 गेंदों पर 140 रन की तूफानी पारी खेली और भारत को काफी परेशान भी किया और आखिर तक खेला लेकिन मैच जीत नहीं पाए पर उन्होंने बहुत ही अच्छी पारी खेली और अकेले अपने दम पर पूरे टीम को एक अच्छे स्कोर तक ले गए ।इन्होंने अपने पूरी पारी में अपने बल्ले से 10 छक्के लगाए और 12 चौके भी लगाए जिनमें उन्होंने 179.49 के औसत से रन लगाया।

मिचेल संटनर नेवी 45 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने एक छक्का लगाया और 7 चौका लगाया और 126.67 के स्ट्राइक रेट से रन लगाया

Mohammad Siraj ने पस्त किया न्यूजीलैंड टीम को :

मोहम्मद सिराज ने अपने 10 ओवर मैं 4 विकेट लिए और 46 रन दिए और 2 ओवर में मेडन भी किया । और अपने तूफानी स्पीड से पूरे न्यूज़ीलैंड को गिरा दिया

Conclusion :

भारत ने अपनी पहली पारी में 349/8 बनाए जवाब में न्यूजीलैंड में 337/10 बनाए और भारत में 12 रनों से मैच जीत लिया ।

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल अगर पसंद आया होगा तो प्लीज इसे लाइक करिएगा और शेयर भी जरूर करिएगा । धन्यवाद!

Also read :

5/5 - (1 vote)

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *