IMG 20230204 201955

Shaheen Afridi Wedding : जी हां दोस्तों पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद बन चुके हैं अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी । कई पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हुए इस शादी में ।

IMG 20230204 202157 1
shaheen Afridi and his wife

परिचय :

नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ होंगे खुश होंगे तो दोस्तों आज मैं आपको पाकिस्तानी गेंदबाज शाहिद अफरीदी के शादी की चर्चा करने वाला हूं । कैसे की उन्होंने शादी ।

Shaheen Afridi Wedding :

011 1
shaheen Afridi

शाहिद अफरीदी के दामाद बन चुके हैं अब तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी और इस मौके पर मौजूद थे बाबर आजम , शादाब खान , सरफराज अहमद । इन सभी ने शादी में चार चांद लगा दिए ।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी अब ससुर बन गए हैं और उनकी अंशा का निकाह पाकिस्तान के तेज और स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी से हुआ । यह शादी 3 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में हुए और इनकी फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं ।

Shaheen Afridi Wedding :

इस समय क्रिकेट के जगत में काफी जोर-शोर से शादियां हो रही हैं जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी ने भी शादी की है और कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी निकाह की है । और इसमें अभी शाहीन शाह अफरीदी भी शादी के बंधन बन चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंसा से निकाह के ।

शाहीन आफरीदी और अंशा की सगाई दो साल पहले ही कर दी गई थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण निकाह नहीं हो सका था लेकिन अब बड़ी धूमधाम के साथ सिटी ऑफ लाइट कहे जाने वाले कराची शहर में बड़ी धूमधाम से शादी हुई और इस शादी में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर भी मौजूद रहे जिन्होंने इस शादी में चार चांद लगा दिए।

बीते 2 महीनों में क्रिकेट की जगत में शादी का दौर चला है :

1023339 5913125 Haris Rauf with wife pictoizzza Instagram updates
Haris rauf and his model wife

बता दें कि बीते 2 महीनों में भारतीय और पाकिस्तान क्रिकेट में शादियों का सीजन चल रहा है वह भी बहुत धूमधाम से । और इस बंधन में कई खिलाड़िया भी बंद चुके हैं जिसमें कुछ पाकिस्तान के हैं और कुछ भारतीय भी हैं जो इस सीजन में शादियों के बंधन में बंध गए । पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हरीश रऊफ ने मॉडल मुज्ना मसूद से शादी की है और पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने भी गर्लफ्रेंड निशा खान से निकाह की है । और शादाब खान ने भी पाकिस्तानी टीम के कोच सकलैन मुस्ताक की बेटी से निकाह किया है ।

97258945 1
KL rahul and athiya shetty

वहीं अगर भारतीय क्रिकेटर के बाद करें जो इस वक्त शादी के सीजन में शादी के बंधन में बंध गए हैं वह है केएल राहुल नए लोंग टाइम गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी से शादी की है और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 26 जनवरी को नेहा पटेल से शादी के बंधन में बंध गए ।

3
wedding vibes

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको बढ़िया पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज लाइक करिएगा और शेयर भी करिएगा । धन्यवाद!

Also read :

Rate this post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *