th

भारत का नामी Automobile व कार ब्रांड Maruti suzuki को ही माना जाता हैl हर साल लगभग 15 लाख गाड़ियां जो रास्ते पर उतरती हैं वह मारुति सुजुकी की ओर से आती है।

हाल ही में Maruti Suzuki ने अपनी पहली ऑफरोड SUV Jimny को लॉन्च कर दिया हैl बता दें कि यह SUV इंडिया में 5 Door वाले वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई हैl

jinnnnny
image source- zigwheels.com

यह लॉन्च Maruti Suzuki की ओर से हाल ही में हुए Auto Expo 2023 में ही किया गया है जिसने Jimny फैंस को चौंका दिया हैl सूत्रों के मुताबिक है गाड़ी आधुनिक फीचर से लैस है जैसे 5 ओपनिंग डोर्स गाड़ी की कुल लंबाई 4 मीटर के करीब बताई गई है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 300 mm का हैl

एस SUV का इंतजार फैंस को बहुत लंबे समय से था और हाल ही में लांच हुई इस गाड़ी की बुकिंग भी चालू हो गई हैl

jimny
image source- zigwheels.com

इस एसयूवी में 4 सिलेंडर का 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 130 nm का ट्रक व 100 bhp की पावर देता हैl

इस एसयूवी का 4X4 वेरिएंट भी लॉन्च हुआ है और भी कई ढेर सारे फीचर्स के साथ जैसे हिल होल्डर असिस्ट (hill-hold assist), 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Alloy व्हील्स भी शामिल हैl

jinnnnyy2

कंपनी के मुताबिक इस गाड़ी की बुकिंग आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट (marutisuzuki.com) पर जाकर सिर्फ ₹11000 में कर सकते हैंl

बता दें कि इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख से चालू होगी जो 11 लाख तक जाएगीl

Rate this post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *