- MrRecent Team

दहला थाना पुलिस ने वाहन चोरों को किया कर गिरफ्तार मोखपरा देवी स्थान सहित चार को धर दबोचा

By Kshitij Gagan

Image Credit: Google

चार अपराधियों को कर लिया गया है गिरफ्तार

गया के बेला थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को किया पर्दाफाश 

मुरादे विशाल सहित चार को किया गिरफ्तार

गया के डेल्हा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है इसमें ग्रुप के मुख्य अपराधी विशाल जिनका असली नाम रोहित है |

उनके पास से चोरी के चार वाहन और वह मास्टर की भी और 7 माइल फोन को जप्त कर लिया गया है 

गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि शहर के अलग-अलग जगहों से तीन से चार बाइक और दो-तीन ऑटो की चोरी की गई है  

डेल्हा थाना अध्यक्ष विमल ने बताया कि अपराधी तो अपने दोस्तों को वाहन और गाड़ियों की फोटो भेज कर बाइक और कार पसंद करवाते थे |

READ FULL POST