- MrRecent Team

अक्षय कुमार आने वाली अगली फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में दिखेंगे

By Nandan Roy

Image Credit: Google

अक्षय कुमार ने किया खुलासा अपने नए लुक छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में। 

चर्चा के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्में केवल एक छोटी भूमिका होगी जिनके लिए वह 8-10 दोनों की अवधि के शूटिंग करेंगे। 

इस तरह के महान चरित्र को निभाना अक्षय कुमार के लिए जीवन में एक बार मिलने वाले अफसर की तरह है।

कथित तौर, पर अभिनेता ने अपने चरित्र के लिए बॉडी लैंग्वेज और डिक्शन विशेषज्ञों के साथ 20 से 25 दिनों की तैयारी की। 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के 7 योद्धाओं के जीवन और यात्रा के बारे में बताया जाएगा। 

अक्षय कुमार हिंदी के साथ ही मराठी में भी एक खास बोली में भारी भरकम डायलॉग बोलते नजर आएंगे जो फैंस को हैरान कर देगा। 

जैसे कि एक हरे मेल में आज कर VFX का यूज़ हो रहा है उसी प्रकार VFX के सहायता से लुक को और निहारा जाएगा। 

READ FULL POST