Guru Ravidas jayanti 2023 : दोस्तों आज संत रविदास जी का जयंती है । कैसे थे यह अद्भुत और इनके विचार ।

IMG 20230205 150431
guru ravidas jayanti 2023

परिचय :

नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे खुश होंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको गुरु रविदास जयंती के बारे में बताने जा रहा हूं । कैसे थे महान उनकी विचारधाराए है । तो आइए हम जानते हैं

Guru Ravidas jayanti 2023 :

Guru Ravidas Jayanti
guru ravidas jayanti 2023

तो आज ही के दिन 5 फरवरी को संत रविदास जी का जयंती है । संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं से समाज में नींव रखी , वह वाकई अद्भुत है । आइए हमको छोड़ के अनमोल वचनों को याद करें ।

14 वीं सदी के भक्ति युग में माघी पूर्णिमा के दिन रविवार को काशी के मंडुवाडीह गांव में रघु और कर्माबाई के पुत्र रूप में जन्मी । इस विभूति ने भले ही चमकारी के पैतृक व्यवसाय को चुना हो, मगर अपनी रचनाओं से समाज में जो नींव रखी वह वाकई अद्भुत है और इनकी बचने भी काफी अनमोल है । तो आइए देखते हैं उन के अनमोल वचन –

IMG 20230205 150518 1
guru ravidas jayanti 2023

किसी के लिए भी पूजा :

किसी व्यक्ति के लिए पूजा इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर उसमें योग्य गुण नहीं है तो हमें उनकी पूजा नहीं करनी चाहिए। लेकिन अगर व्यक्ति व ऊंचे पद पर नहीं बैठा है पर उसके अंदर गुण है तो हमें उसकी पूजा जरूर करनी चाहिए ।

कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा :

कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं होता बल्कि वह अपने कर्म के कारण होता है । व्यक्ति के कर्म और गुण ही उसे ऊंचा और नीचा बनाते हैं ।

हमें हमेशा अपना कर्म करते रहना चाहिए :

हमें हमेशा अपना कर्म करते रहना चाहिए और फल की चिंता नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर हम कर इमानदारी से करेंगे तो फल की अवश्य ही प्राप्ति होगी ।

कभी भी अपने अंदर अभिमान को जन्म ना दे ।

अगर आपके मन में अभिमान पैदा हो जाए तो एक छोटी सी चींटी जो कि चीनी को अलग अलग कर दे नहीं तो मैं चींटी एक बड़े से हाथी को भी मार गिराती है ।

मोह माया में फंसा जीव :

इस मोह माया में जिव भटकता रहता है । इस माया को बनाने वाला ही मुक्तिदाता है ।

IMG 20230205 150431
guru ravidas jayanti 2023

भ्रम के कारण सांप और रस्सी :

भ्रम के कारण सांप और रस्सी तथा सोना और सोने के गहने में अंतर नहीं जाना जाता लेकिन जैसे ही भ्रम दूर होता है तो सभी चिज साफ से समझ आती है कि वह सांप है और वह रस्सी है ।

यही थे संत रविदास जी के कुछ अनमोल वचन ।

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों आपको या आर्टिकल अगर पसंद आया होगा तो आप प्लीज इसे लाइक करना ना भूलें और शेयर करना ना भूले ।

Also read :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *